सोमवार, 6 जुलाई 2020

शुक्रवार, 15 मई 2020

Class 10th Maths Ncert Solution Question 1 (2) प्रश्नावली 1.1

सवाल Question 1 - यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म प्रमेय की सहायता से निम्नलिखित का HCF ज्ञात कीजिए । 
(2) 196 और 38220
Solution हल -
यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म प्रमेय का प्रयोग करने पर 
भाज्य = भाजक × भागफल +  शेषफल 
a = bq + r           { जहाँ a > b }
a = 38220,     b= 196
38220 = 196 × 195 + 0 
चूँकि r= 0 
अतः HCF = 196             Ans.

मंगलवार, 12 मई 2020

PM MODI LIVE PM मोदी ने किया बड़ा एलान

20:34(IST)
 हम भारत को आत्मनिर्भर बनाकर रहेंगे, इस विश्वास के साथ मैं आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं कहकर पीएम ने पूरा किया अपना संबोधन

20:34(IST)
 पीएम मोदी ने कहा जो हमारे बस में है, जो हमारे नियंत्रण में है, वही सुख है, आत्म निर्भरता हमें सुखी करने के साथ सशक्त भी करती है. 21वीं सदी का भारत का संकल्प भारत को आत्मनिर्भर बनाने से ही पूरा होगा

20:33(IST)
पीएम मोदी ने कहा नई प्राण शक्ति और नई संकल्प शक्ति लेकर हमें आगे बढ़ना है

20:33(IST)
पीएम मोदी ने कहा वैज्ञानिक बताते हैं कि कोरोना लंबे समय तक हमारी जिंदगी का हिस्सा बना रहेगा लेकिन हम अपनी जिंदगी को इस तक ही नहीं सिमटने देंगे हम मास्क पहनेंगे और दो गज दूरी का पालन करेंगे लेकिन लक्ष्यों को प्रभावित नहीं होने देंगे

20:32(IST)
 पीएम मोदी ने कहा लॉकडाउन का चौथा चरण पूरी तरह नए रंग रूप वाला और नए नियमों वाला होगा. राज्यों से मिल रहे सुझावों के आधार पर. लॉकडाउन 4 की जानकारी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी.

20:29(IST)
 पीएम मोदी ने कहा आज से हर भारतवासी के लिए हर लोकल के लिए वोकल बनना है, न सिर्फ लोकल प्रोडक्ट्स खरीदने हैं बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है. मुझे विश्वास है मेरा देश ऐसा कर सकता है

20:28(IST)
 पीएम मोदी ने कहा इस संकट में हर गरीब भाई बहन का भी ध्यान रखा जाएगा. गरीब, श्रमिक, प्रवासियों, मछुआरों को मजबूत बनाने के लिए आर्थिक पैकेज में कई कदमों का ऐलान किया जाएगा

20:27(IST)
 पीएम मोदी ने कहा ये संकट इतना बड़ा है कि दुनिया की अर्थव्यवस्थाएं हिल गई हैं. इस समय देश ने हमारे देश ने हमारे श्रमिक कामगार भाइयों बहनों के संयम के भी दर्शन किए हैं. अब हमारा कर्तव्य है उनके लिए काम करने का

20:25(IST)
 पीएम मोदी ने कहा कि ये बिजनेस और निवेश को प्रोत्साहित करेंगे और मेक इन इंडिया को भी बढ़ावा देंगे

20:25(IST)
 पीएम मोदी ने कहा रेशनेल टैक्स सिस्टम, समर्थ और सक्षम ह्यूमन रिसोर्स, मजबूत फाइनेंस के लिए ये रिफॉर्म होंगे

20:25(IST)
 आपने अनुभव किया है कि बीते 6 सालों में जो रिफॉर्म हुए उससे भारत की अर्थव्यवस्था अधिक सक्षम और अधिक समर्थ नजर आई है. वरना कौन सोच सकता था कि भारत सरकार जो पैसे भेजेगी वो पूरी तरह से गरीब की जेब तक पहुंच पाएगा- PM मोदी

20:24(IST)
 पीएम मोदी ने कहा कल से आने वाले कुछ दिनों तक वित्तमंत्री इस पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगीं

20:23(IST)
 यह टैक्स देने वाले आम भारतीय के लिए है PM मोदी

20:23(IST)
 यह पैकेज किसानों और श्रमिकों के लिए है- PM मोदी

20:23(IST)
पीएम मोदी ने विशेष आर्थिक पैकेज 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की घोषणा की. जो भारत की कुल जीडीपी का 10% के आसपास है. पीएम ने कहा इससे भारतीय उद्योगों को संबल मिलेगा. आत्मनिर्भर भारत अभलैंड, लेबर लिक्विडिटी और लॉ सभी पर इसमें बल दिया गया है. पीएम ने कहा कुटीर उद्योग, व्यापार और MSME के लिए यह पैकेज हो जो हमारी आर्थिक व्यवस्था का आधार हैं

20:19(IST)
 पीएम ने कहा आज मैं एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं ये आत्मनिर्भर अभियान की अहम कड़ी का काम करेगा. आरबीआई पैकेज और इसे जोड़ दें तो ये 20 लाख करोड़ रुपये का है

20:18(IST)
पहला पिलर- इकॉनमी
दूसरा पिलर- इंफ्रास्ट्रक्चर
तीसरा पिलर- सिस्टम- जो बीती शताब्दी की रीति नीति नहीं बल्कि 21 शताब्दी की टेक्नोलॉजी आधारित हो
चौथा पिलर- डेमोग्राफी- हमारी बड़ी जनसंख्या हमारी ताकत है
पांचवा पिलर- डिमांड- हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड-सप्लाई की तो ताकत है

20:17(IST)
 पीएम ने कहा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उसे पांच पिलर पर खड़ा रहना होगा.

20:15(IST)
 पीएम मोदी ने कहा मैंने अपनी आंखों के सामने कच्छ भूकंप के दिन देखे हैं, सब ध्वस्त हो गया था, ऐसा लगता था मानो कच्छ मौत की चादर ओढ़ के सो गया है, तब किसी को भी नहीं लगा था कि हालात बदलेंगे, लेकिन कच्छ ठीक हुआ. हम ठान लें तो कुछ भी मुश्किल नहीं, ये है भारत को आत्मनिर्भर बनाना 

20:13(IST)
 पीएम मोदी ने कहा 130 करोड़ देशवासियों का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प इसके लिए जरूरी है.

20:12(IST)
 पीएम मोदी ने कहा दुनिया को विश्वास होने लगा है कि भारत बहुत अच्छा कर सकता है, मानव जाति के कल्याण के लिए बहुत कुछ अच्छा दे सकता है

20:11(IST)
 पीएम मोदी ने कहा जो संस्कृति जय जगत की बात करती हो, जो मानव मात्र का कल्याण चाहती हो, जो संस्कृति पृथ्वी को मां मानती हो, वह संस्कृति जब आत्मनिर्भर बनती है तो यह विश्व की प्रगति का भी जरिया बनती है

20:09(IST)
 पीएम मोदी ने कहा भारत जब आत्मनिर्भरता की बात करता है तो आत्म केंद्रित होने की बात नहीं करता है

20:08(IST)
पीएम ने कहा आपदा को अवसर में बदलने की भारत की आदत हमें आत्मनिर्भर में बदलने वाली है.

20:07(IST)
 पीएम मोदी ने कहा पिछली शताब्दी से ही सुनते आए हैं कि 21वीं सदी हिंदुस्तान की होगी. कोरोना संकट के दौरान हमें स्थितियों को अच्छे से देखने-समझने का मौका मिला है

20:06(IST)
पीएम मोदी ने कहा ऐसा संकट हमने न पहले देखा न सुना था. यह त्रासदी अकल्पनीय और अभूतपूर्व है लेकिन टूटना, बिखराना मानव को स्वीकार्य नहीं है. हमें इस जंग में सतर्क रहकर बचना भी है और आगे भी बढ़ना है.

20:06(IST)
 विश्व की आज की स्थिति हमें सिखाती है कि इससे लड़ने का एक ही मार्ग है, आत्मनिर्भर भारत: PM मोदी

20:04(IST)
 

20:02(IST)
 कोरोना वायरस से लड़ते हुए हमें तीन महीने हो गए हैं भारत में लोगों ने अपने स्वजन खोए हैं मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं

20:00(IST)
 पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन शुरू

LOAD MORE

PM Modi Live: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित कर रहे हैं. 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन (Lockdown) के तीसरे चरण 17 मई को खत्म होने के पहले पीएम मोदी का यह राष्ट्र के नाम पांचवां संबोधन है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी जिसमें लॉकडाउन बढ़ाने और देश में आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने समेत कई मुद्दो को लेकर करीब छह घंटे तक चर्चा हुई.

बता दें देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है. सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है.

रविवार, 10 मई 2020

चप्पल की आरती, Chappel ki arti , Sandal Arti, जय चप्पल देवता आरती

ॐ जय चप्पल देवता 
स्वामी जय चप्पल देवता
 तुमको निशदिन ध्यावत 
तुमको निशदिन  सेवत
स्त्री जन बच्चा ।।
ॐ जय चप्पल देवता।।
विश्व भ्रमण तुम करते 
घर घर मे बसते 
स्वामी घर घर मे बसते 
काँटा ना लगता पैर में 
काँटा ना लगता पैर मे 
रक्षा  तुम करते 
ॐ जय चप्पल देवता ।।
महँगे भी मिलते सस्ते भी 
दुकानों में मिल जाते 
शो रूम मेंं तुम्हारा वैभव 
दर्शन सब करते 
ॐ जय चप्पल देवता ।।
घर घर मे तुम बसते
सदा साथ रहते 
स्वामी सदा साथ रहते 
कहैं विवेक झा टीम 
सब साथ अपने रक्खो 
ॐ जय चप्पल देवता 
कष्ट तुम्हारो हरेंगे 
इसको सब पहनो 
मंदिर मस्जिद मे तो
बाहर ही रक्खो
ॐ जय चप्पल देवता ।।
जय चप्पल देवता 
ॐ जय चप्पल देवता 
तुमको निशदिन ध्यावत 
तुमको निशदिन सेवत 
स्त्री जन बच्चा 
ॐ जय चप्पल देवता  ।। 

VIVEK JHA COACHING CLASSES BAGHEDI CHAKGHAT REWA MP

विवेक झा कोचिंग क्लासेज 
बघेड़ी चाकघाट रीवा मध्यप्रदेश 
कम फीस बेहतर पढ़ाई यही पहचान हमारी ।।
CLASSES - 9th 10th 11th & 12th 
SUBJECTS -
PHYSICS, CHEMISTRY , MATHEMATICS 
CONTACT US - N.H. 30 REWA ROAD 
रोहिणी मेडिकल स्टोर के बगल मे 
सोनौरी रोड बघेड़ी 

गणित कक्षा 10 वीं प्रश्नावली 1.1 Question 1 (1)

सवाल  1 - 
यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म प्रमेय की सहायता से निम्नलिखित का HCF ज्ञात कीजिए । 
(1 ) 135 और 225
हल - 
यूक्लिड विभाजन एल्गोरिथ्म प्रमेय का प्रयोग करने पर 
           भाज्य  = भाजक ×भागफल +शेषफल
                   a = bq + r
जहाँ      a > b

225 = 135 × 1 + 90
135 =   90 ×  1 + 45
  90 = 45 × 2 + 0 
यहाँ पर शेषफल  शून्य प्राप्त होता है । अन्तिम चरण में प्राप्त भाजक ही अभीष्ट HCF होगा । 
अतः 135 और  225 का HCF 45 होगा  ।     Ans.

शनिवार, 9 मई 2020

best coaching in chakghat rewa mp

VIVEK JHA COACHING CLASSES 
BAGHEDI CHAKGHAT REWA MP 
MOB. 6261483776
Email - jhavivek150@gmail
https://vm.tiktok.com/3jqvHX/


https://www.youtube.com/playlist?list=PLCABpB77acjB6yhfgFxonFSJMaz_GcOKN


https://www.youtube.com/playlist?list=PLCABpB77acjCc6KXgs5_IWOXy0Wd2SPFo