स्वामी जय चप्पल देवता
तुमको निशदिन ध्यावत
तुमको निशदिन सेवत
स्त्री जन बच्चा ।।
ॐ जय चप्पल देवता।।
विश्व भ्रमण तुम करते
घर घर मे बसते
स्वामी घर घर मे बसते
काँटा ना लगता पैर में
काँटा ना लगता पैर मे
रक्षा तुम करते
ॐ जय चप्पल देवता ।।
महँगे भी मिलते सस्ते भी
दुकानों में मिल जाते
शो रूम मेंं तुम्हारा वैभव
दर्शन सब करते
ॐ जय चप्पल देवता ।।
घर घर मे तुम बसते
सदा साथ रहते
स्वामी सदा साथ रहते
कहैं विवेक झा टीम
सब साथ अपने रक्खो
ॐ जय चप्पल देवता
कष्ट तुम्हारो हरेंगे
इसको सब पहनो
मंदिर मस्जिद मे तो
बाहर ही रक्खो
ॐ जय चप्पल देवता ।।
जय चप्पल देवता
ॐ जय चप्पल देवता
तुमको निशदिन ध्यावत
तुमको निशदिन सेवत
स्त्री जन बच्चा
ॐ जय चप्पल देवता ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें